इंदौर। ओलंपिक खेलों में कुश्ती पर लगी पाबंदी हट सकती है। ऐसा मानना है ओलंपिक खेलों के पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का। कुमार ने विश्वास जताया कि बहुत जल्द कुश्ती पर से पाबंदी हटा ली जाएगी, क्योंकि कई देश इस पाबंदी के खिलाफ एक साथ आवाज उठा रहे हैं। इंदौर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने कंधे की चोट के बावजूद हंगरी में सितंबर में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं।
सुशील ने कहा कि अब बहुत कुछ बदल चुका है। हमारे पहलवान भी आगे आ रहे हैं। पहलवानों के डोपिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह पर कुछ भी करना चाहिए क्योंकि इस तरह पहलवान के साथ-साथ खेल की भी बदनामी होती है। सुशील ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खेलों के प्रति बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टी-ट्वेंटी की तरह फटाफट कुश्ती के आयोजन का भी कुछ लोगों का विचार है लेकिन इसका फैसला महासंघ ही करेगा।