नई दिल्ली। सुना है कॉन फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन को खाने को लेकर काफी परेशानी हुई। कॉन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी के दिन लाजवाब खाना था। पर फिर भी ऐसा क्या हुआ कि बिग बी वहां खाना नहीं खा पाए।
दरअसल कॉन में लाजवाब खाना तो था पर वह उन लोगों के लिए जो नॉन वेजिटेरियन हैं। अब हमारे बिग बी ठहरे पक्के शाकाहारी तो ऐसे में बिग बी की दाल नहीं गल पाई। उम्मीद करते हैं बिग बी ने अपने लिए कुछ घास फूस कहीं न कहीं ढूंढ ही लिया होगा।
शायद खाने में सलाद होगा उसी को खाकर बिग बी ने कुछ चैन की सांस ली होगी। अब ये तो बच्चन साहब को पहले से ही सोचना चाहिए था कि वहां के खाने का इंतजाम वह यहीं से करके जाएं, वरना अपने कुक को अपने साथ सात समंदर पार लेकर चले आते, तो कम से कम भूखे तो नहीं रहना पड़ता।