नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स का क्रिकेटर अंकित चव्हाण अब तिहाड़ जेल नंबर-एक से क्रिकेट खेलेगा। इसलिए उसे तिहाड़ की सेंट्रल जेल नंबर-चार से जेल-एक में सोमवार शाम को स्थानांतरित कर दिया गया। जेल अधिकारियों के अनुसार, श्रीसंत के तिहाड़ पहुंचने पर अगर उसे यहां नहीं रखा गया तो अंकित चव्हाण ही जेल नंबर एक क्रिकेट टीम का नया कप्तान होगा।
फिलहाल जेल-एक क्रिकेट टीम का कप्तान राकेश नामक एक कैदी है, जो हत्या के आरोप में बंद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंकित तिहाड़ ओलंपिक में भी खेलेगा। गौरतलब है कि ऑलराउंडर अंकित चव्हाण मुंबई से रणजी क्रिकेट खेलता था और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी था। इसी साल 13 फरवरी को जेल-एक में तिहाड़ ओलंपिक का फाइनल मैच हुआ था। इसमें वीरेंद्र सहवाग व शिखर धवन कैदियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। इस मैच में प्रियदर्शनी हत्याकांड के दोषी संतोष कुमार की अगुवाई में जेल नंबर दो ने जेल नंबर एक को हराया था।
स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी अंकित चव्हाण, बाबूराव यादव, जीजू जनार्दन, दीपक कुमार व मनन भट्ट रविवार को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए थे। इन सभी को जेल नंबर-चार के मुलाहजा वार्ड में सामान्य कैदियों के साथ रखा गया था। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण चव्हाण से मिलने कोई नहीं आ पाया। जेल सूत्र बताते हैं कि तिहाड़ में पहली रात वह कैदियों के हाथों पिटाई के डर से सो नहीं पाया। उसने जेल में बना खाना खाया और कैंटीन से बोतलबंद पानी मंगाकर पिया।