दिल्ली की जेल में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसे पत्नी के साथ सेक्स की अनुमति दी जाए।
आरोपी कैदी संदीप त्यागी ने इसके पीछे तर्क दिया है कि जेल में बंद कैदियों के भी अपने कुछ मौलिक अधिकार होते हैं और उसे वह अधिकार मिलने चाहिएं।
दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत देने की मांग करते हुए संदीप ने कहा कि कैदियों को भी यौन संबंध बनाने का अधिकार है और उन्हें अपने साथी के साथ बच्चे पैदा करने का मौलिक अधिकार है।
जानकारी के मुताबिक संदीप 2008 से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। उसके वकील ने कोर्ट में कहा कि जेल में सजा काट रहे आरोपी के अपने मौलिक अधिकार हैं, हालांकि जेल में रहते हुए उन अधिकारों पर ग्रहण लग जाता है।
संदीप के वकील ने कहा कि सैक्स जैसे अन्य लोगों के लिए जरूरी है, वैसे ही जेल में बंद अपराधियों के लिए भी महत्वपूर्ण है। अगर जेल में बंद कैदी को इसकी स्वतंत्रता नहीं मिली तो वह जेल के अंदर अप्राकृतिक यौन संबंध जैसे अपराध भी कर सकता है इसलिए कैदियों को इसकी थोड़ी-सी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए ताकि वे जेल में ऐसी घटनाओं को अंजाम न दे सकें।