झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व चेयरमैन डॉ. दिलीप प्रसाद के घर पर सीबीआई छापेमारी में 15 लाख रुपए बरामद हुए।
दिलीप प्रसाद इस समय डॉक्टर-लेक्चरर नियुक्ति में गड़बड़ी मामले में जेल में बंद हैं।
दिलीप के अलावा जेपीएससी की पूर्व सचिव एलिस उषा रानी, सदस्य डॉ. गोपाल प्रसाद, आईकॉन के पार्टनर राजनाथ साव और ग्लोबल इनफॉर्मैटिक्स के धीरज कुमार के घर भी सीबीआई ने छापेमारी की।
दिलीप प्रसाद के रांची स्थित दो घरों में तलाशी ली गई। काफी दिनों से बंद पड़े उनके पुरुलिया रोड स्थित शिवांगी अपार्टमेंट में सीबीआई को रुपए रखे होने की सूचना मिली।
इस फ्लैट की तलाशी में सीबीआई को 15 लाख रुपए बरामद हुए। साथ ही उनके रातू रोड सुखदेव नगर वाले मकान की भी तलाशी ली गई। यहां से कई कागजात जब्त किए गए हैं।
सीबीआई ने एलिस उषा रानी के हजारीबाग और गोपाल प्रसाद के बांका में घर पर छापा मारा। एक अभियुक्त का घर बंद मिला, जिसे सील कर दिया गया।