कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.5 फीसदी ब्याज दर के लिए वित्त मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।
यह दर वित्त वर्ष 2012-13 के लिए लागू होगी। नई यह इससे पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 0.25 फीसदी अधिक है।
इस बारे में केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) अनिल स्वरुप ने जानकारी देते हुए कहा कि 8.5 फीसदी पीएफ ब्याज दर को वित्त मंत्रालय ने अधिसूचित कर दिया है।
नई दर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। और नई दर का लाभ 5 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारकों को मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि अधिसूचना के मुताबिक वर्ष 2012-13 के ईपीएफओ के सभी दावों का निपटारा भी इसी दर पर होगा।
ब्याज की राशि पीएफ खाताधारकों के खाते में जमा कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने 25 फरवरी को 8.5 फीसदी पीएफ ब्याज दर को अपनी मंजूरी दी थी।
इसके बाद नए दर को लागू करने के लिए वित्त मंत्रालय के पास इस प्रस्ताव को भेज दिया गया था।
नियम के मुताबिक वित्त मंत्रालय की ओर से नए दर को अधिसूचित करने के बाद ही पीएफ ब्याज दर को लागू या पीएफ खाते में जमा किया जाता है।