main newsघर-परिवारभारतलाइफस्टाइल

एलपीयू का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और ऊंचा हुआ

images (4)जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) सत्र 2012-13 के दौरान प्लेसमेंट रिकॉर्ड और ऊंचा हुआ। सभी स्ट्रीम्स में विश्व की 300 से अधिक अग्रणी कंपनियों के लिए 150 से अधिक कैंपस प्रक्रियाओं द्वारा प्लेसमेंट हुआ। एलपीयू के कुलपति अशोक मित्तल ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि यहां के विद्यार्थियों का कई बैंकों, कंसल्टेंसी आदि के लिए चयन हुआ है।
एलपीयू के एमबीए विद्यार्थियों को 125 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट हुआ। फिजिकल एजुकेशन में पहली बार हुए कैंपस सेलेक्शन में 70 प्रतिशत विद्यार्थी चयनित हुए। इस साल एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 109 विद्यार्थियों को रिक्रूट किया। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने भी रिक्रूटमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया। चयनित छात्रों को 7.75 लाख रुपये की वेतन पैकेज की पेशकश की। जबकि फेडरल बैंक ने 6 लाख 50 हजार रुपये के पैकेज पर क्षेत्र से केवल एलपीयू के विद्यार्थियों का ही चयन किया। प्लेसमेंट के लिए मुख्य रूप से ट्राइडेंट, पेप्सिको, गूगल, एशियन पेंट्स, माइक्रोसॉफ्ट ने एलपीयू में परीक्षा आयोजित की। सिस्कॉम, एनआईआईटी लिमिटेड, फेडरल बैंक, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, रिलायंस,आईसीआईसीआई, आईबीएम ग्लोबल, विप्रो आदि ने बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भर्ती की है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button