भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी आइरिस स्मार्टफोन सीरीज में क्वाड-कोर प्रोसेसर वाला सस्ता फोन लांच किया है। लावा आइरिस 458q एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन पर रन करता है।
लावा ने फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है। कंपनी का दावा है कि नया फोन भारतीय बाजार में क्वाड-कोर प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन है।
स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ते कंप्टीशन का सीधा फायदा ग्राहकों की जेब को मिल रहा है। बात करते हैं नए फोन के फीचर्स और खासियत के बारे में।
डिस्पले
लावा आइरिस 458q में 4.5 इंच की 480×854 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली कैपेसिटिव टच स्क्रीन है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
नए फोन में एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस रेंज के फोन्स में जेलीबीन कम ही है।
प्रोसेसर
फोन में 1.2 गीगा हर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 MB की रैम है। क्वाड-कोर प्रोसेसर का फायदा यह होगा कि फोन में कोई भी ऐप्लीकेशन फटाफट खुलेगा।
कैमरा
आइरिस 458q में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए VGA फ्रंट कैमरा है।
मेमोरी
लावा के नए फोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए आइरिस 458q में 3G, वाइ-फाइ और ब्लूटूथ 3.0 और 2,000 mAh की बैटरी है।