नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की ओर से दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत के बाद श्रीसंत तिलमिला उठा है। वह पुलिसकर्मियाें से एक ही सवाल बार-बार पूछ रहा है कि आखिर आरआर ने उनके खिलाफ शिकायत क्यों दी है। आरआर की शिकायत के बाद श्रीसंत के 1.84 करोड़ रुपये दाव पर लग गए हैं। श्रीसंत मान रहा है कि उसे आरआर के साथ हुए कांट्रेक्ट की रकम नहीं मिलेगी।
क्रिकेटर अजीत चंदीला, अंकित चव्हाण और श्रीसंत को आईपीएल के मैच व उनके नतीजों के बारे में नहीं बताया जा रहा है। इन्हें जिस कमरे में रखा जा रहा है वहां टीवी नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि गिरफ़्तार खिलाड़ी आईपीएल मैचों के बारे में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स के चीफ फाइनेंस अफसर सतेंद्र सरास्वर ने दिल्ली पुलिस को गिरफ़्तार तीनों क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत में आरआर ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने निजी हित के लिए पैसे के लिए स्पॉट फिक्सिंग की। ऐसा कर इन खिलाड़ियों ने आरआर के साथ हुए अनुबंध का उल्लंघन किया है। श्रीसंत को आरआर की शिकायत के बारे में मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान जानकारी मिली। इसके बाद से श्रीसंत परेशान है। वह स्पेशल सेल व अन्य खिलाड़ियों से यही पूछ रहा है आरआर ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दी है। श्रीसंत को लग रहा है कि अब उसे आरआर के साथ हुए अनुबंध के 1.84 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे।
दूसरी तरफ तफ़्तीश में ये बात सामने आई है कि श्रीसंत जीजू के मोबाइल का बुकीज से बात करने के लिए इस्तेमाल करता था। इस फोन का नंबर है 097477000…. है। जीजू जनार्दन ने यह फोन अन्नाकुर्लम क्रिकेट क्लब के कोच के नाम पर लिया था। यह मोबाइल फोन आठ अप्रैल को एक्टिव हुआ था और छह अप्रैल से आईपीएल शुरू हो गया था।