बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल से अभी से इस्तीफा मांगना ठीक नहीं है और इसके लिए सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट आने तक का इंतजार करना चाहिए।
मायावती ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और उसे जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट देश के सामने पेश करनी चाहिए।
साथ ही, उन्होंने कहा कि जब तक सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक जल्दबाजी में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगना ठीक नहीं होगा।
यह पूछे जाने पर कि पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, दयानिधि मारन जैसे सहयोगियों से तो इस्तीफे ले लिए गए, लेकिन कानून मंत्री अश्वनी कुमार और रेल मंत्री बंसल जैसे कांग्रेसी सदस्यों को बचाया जा रहा है, मायावती ने कहा, ‘हम यूपीए के सहयोगी नहीं हैं, हम उसे केवल बाहर से समर्थन दे रहे हैं।’