मशहूर वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब ने पहली बार पेड चैनल की शुरूआत की है। अभी टेस्टिंग में चल रहे इस चैनल पर यूजर पैसे देकर विभिन्न चैनलों की वीडियो देख सकता है।
यू-ट्यूब की इस सर्विस का लुत्फ उठाने वाले लोगों को शुरूआती तौर पर 99 सेंट यानी करीब 52 से 53 रुपये देने होंगे।
गूगल ने नई सर्विस को नेटफ्लिक्स, हुलु और अमेजन को टक्कर देने के मकसद से पेश किया है। नेटफ्लिक्स, हुलु और अमेजन लोगों को धीरे-धीरे केबल और ब्राडकॉस्ट टीवी से दूर कर रहे हैं।
यू-ट्यूब ने ब्लॉग पर दिए एक वक्तव्य में कहा कि हमने यू-ट्यूब पर पेड चैनल का पायलेट प्रोग्राम शुरू किया हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन फीस 99 सेंट (करीब 53 रुपये) है।
शुरूआत में हर चैनल की ग्राहकों को 14 दिन की मुफ्त सेवा मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा बहुत से चैनल सालाना फीस में भी छूट दे रहे हैं।
यू-ट्यूब ने अभी 50 चैनलों की लिस्ट जारी की है, जिनके प्रोग्राम की वीडियो को अभी देखा जा सकता है। सब्सक्रिप्शन का अधिकतम चार्ज 7.99 अमेरिकी डॉलर है।
वीडियो वेबसाइट की तरफ से यह भी कहा गया कि यह अभी शुरूआत है। आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा।
जल्द ही आपको वो सभी चैनल मिलेंगे जिनको आप सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर चैनल को अपने कंप्यूटर, फोन, टैबलेट और टीवी पर आसानी से चला सकेगा।
इसे दूसरी अन्य डिवाइस पर भी चलाया जा सके, इस पर भी काम हो रहा है। यू-ट्यूब ने बताया कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इस बारे में साल 2007 में ही प्रयास शुरू कर दिए गए थे।