अखिलेश सरकार ने कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा टाइट शर्ट्स और स्पोर्ट्स शूज पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
सरकार द्वारा जारी 25 बिन्दुओं वाले निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी कार्यालयों का वातावरण पहले से बहेतर बनाने की आवश्यकता है। कार्यालय में गुटखा खाने और धूम्रपान पर प्रतिबंध के साथ-साथ अव्यवस्थित पोशाकें पहनने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
सरकार का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में सरकारी सेवा में आई युवा पीढी़ जींस और महंगे स्पोर्ट्स शूज पहनकर कार्यालय आते हैं। पान मसाला और गुटखा का सेवन करते हैं, जिससे वहां कामकाज के माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ता है।
आम आदमी यह समझ नहीं पाता कि अधिकारी कौन है। इसलिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आदर्श आचार संहिता जारी की गई है।
सभी जिलाधिकारियों को इन निर्देशों का पालन कराने का आदेश दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि इन बातों को न मानने वाला व्यक्ति दिशा निर्देशों के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा।
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को यूनीफार्म में आना होगा। सभी अधिकारियों के नाम और पदनाम की प्लेट लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।