राजस्थान के न्याय विभाग की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया। विभाग ने इस मामले में अशोक नगर थाने में आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी हैकरों ने ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एलआईटीईएस डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन’ वेबसाइट के सर्कुलर को हैक कर उस पर लिख दिया, ‘हैक बाई डॉ. फ्रेक, पाकिस्तान जिंदाबाद।’
इस बीच नोडल अधिकारी ने वेबसाइट को दुरूस्त किया। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि गत 28 मई को दोपहर करीब ढाई बजे विभाग की वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिली।
थाना इंचार्ज ने बताया कि विभाग की ओर से हैक वेबसाइट का प्रिंट दिया गया है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा दिख रहा है। न्याय विभाग की साइट करीब छह माह पहले भी हैक हो चुकी है।
न्याय विभाग के विशिष्ट सचिव श्रीनिवासन शर्मा ने कहा कि वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिलते ही आईटी डिपार्टमेंट को भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के लिए पत्र लिखा गया है।