सानिया-बेथानी ने किया निराश, मैड्रिड ओपेन से बाहर

मैड्रिड। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंडस मैड्रिड ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा और लूसी साफारोवा की जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पांचवीं वरीय भारतीय अमेरिकी जोड़ी को इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में गैर वरीयता प्राप्त रूस और चेक गणराज्य की जोड़ी से 5-7, 1-6 से शिकस्त मिली। सानिया और बेथानी को प्रतिद्वंद्वी जोड़ी के खिलाफ आठ ब्रेक मिले लेकिन वे केवल दो को ही अंक में तब्दील कर सकीं। सानिया और उनकी जोड़ीदार को 12,000 यूरो की इनामी राशि और प्रत्येक को 140 रैंकिंग अंक मिले। सत्र के अगले ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपेन से पहले सानिया-बेथानी को लाल बजरी पर अभ्यास के लिए रोम और ब्रुसेल्स में दो और टूर्नामेंट में भाग लेना है। रोलां गैरां 26 मई से शुरू होगा।

इस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स मुकाबले में स्पेनिश स्टार पबेलो एंडुजार ने चौथे दौर में प्रवेश किया। स्पेन के गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडुजार का मुकाबला हमवतन डेनियर जिमेनो ट्रेवर से था। तीसरे दौर का पहला सेट 5-5 से बराबरी पर ही था तभी ट्रेवर रिटायर्ड हो गए। इस तरीके से एंडुजार ने अगले दौर में प्रवेश किया।

दिविज-राजा सेमीफाइनल में

दिविज शरन और पूरव राजा ने यहां चल रहे 125000 डॉलर ईनामी राशि के एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में चीनी ताइपे के सिन आन ली और सियेन यिन पेंग को 4-6, 6-3, 10-7 से हराया।

भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के माकरे सी और जापान के ततसुमा से खेलना था जिन्होंने दांत टूटने के कारण नाम वापस ले लिया। इससे भारतीय जोड़ी अंतिम चार में पहुंच गई।