श्रद्धाजली: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति जे.एस.वर्मा
ncrkhabar न्यूज़ डेस्क- भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति जे.एस.वर्मा के प्रति अपनी श्रद्धाजली अर्पित करने का कार्यक्रम रविवार, 5 मई, क्लब-26, सेक्टर 26, नोएडा में नवरतन फाउन्देंशन द्वारा आयोजित किया गया . जिसमे जी टीवी सा-रे-गा-माँ के लिटिल चैम्प मास्टर दिवाकर अपने मधुर कंठ से ईश्वरीय भजनों की श्रंखला प्रस्तुत की.