पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक अपनी नई फिल्म ‘जिंदगी 50-50’ के प्रमोशन के लिए ग्रांड रोड स्थित कमाठीपुरा पहुंच गईं।
कमाठीपुरा पहुंच कर उन्होंने न केवल सेक्स वर्कर्स से मुलाकात की, बल्कि उन्हें कंडोम भी बांटे।
बता दें कि वीना ने इस फिल्म में एक सेक्स वर्कर माधुरी का किरदार निभाया है। वे एक स्ट्रीट गर्ल का बोल्ड अभिनय करते दिखाई देंगी।
वीना का यह पब्लिसिटी फंडा कितना कारगर साबित होगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन यह जरूर है कि उन्होंने प्रमोशन के लिए विशेष रूप से खिंचवाई अपनी उत्तेजक तस्वीरों से पर्याप्त चर्चा पा ली है।
वीना अपनी इस फिल्म को हर हालत में हिट करवाना चाहती हैं। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस नतीजे ही तय करेंगे कि वे बॉलीवुड में टिक पाएंगी या नहीं।