गाजियाबाद में बुधवार को हुए एक ही परिवार के सात लोगो की हत्या करने के मामले में ड्राइवर राहुल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राहुल वर्मा मारे गए सतीश गोयल का पुराना ड्राइवर है। पंद्रह दिन पहले साढ़े चार लाख चुराने के आरोप में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। उसने बदला लेने के लिए यह हत्याकांड किया।
पुलिस ने चोरी किए गए साढ़े चार लाख रुपये के साथ हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सनी शर्ट बरामद की है। राहुल के एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
राहुल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसे पता चला था कि सतीश गोयल के घर में दस लाख रुपये हैं जिसके लिए उसने सात लोगों को मार दिया।
रिपोर्टो के अनुसार, ड्राइवर इंदिरापुरम से अपना सामान लेकर भागने की फिराक में था। हत्याकांड से पहले उसने इंदिरापुरम में रिश्तेदार के यहां अपना मोबाइल छोड़ दिया था ताकि उसकी लोकेशन घटनास्थल की न मिले।
बुधवार को गाजियाबाद में कारोबारी सतीश गोयल के परिवार के सात सदस्यों की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।
मृतकों में परिवार के मुखिया सतीश गोयल, पत्नी मंजू, बेटा सचिन, बहू रेखा, पोता-पोती अमन, मेघा और नेहा शामिल हैं।