बंसल के बाद कानून मंत्री अश्चनी की भी छुट्टी

pawan-kumar-bansal-ashwani-kumar-5189197424ded_lरेल घूसकांड में फंसे रेल मंत्री पवन बंसल के इस्तीफा देने के बाद अब कानून मंत्री अश्वनी कुमार के भी इस्तीफा देने की खबर आ रही है।

पवन बंसल इस्तीफा देने से पहले रेल मंत्रालय गए और अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेज दिया।

माना जा रहा है कि बंसल की जगह मल्लिकार्जुन खड़गे को रेल मंत्रालय मिल सकता है।