फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर मॉडल से रेप

फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर फॉरच्यूनर सवार युवक ने 26 वर्षीय मॉडल से कार में दुराचार किया और जब पीड़ित ने शोर मचाने की कोशिश की तो उस पर पिस्टल तान दी।
बाद में उसे सेक्टर-23 में छोड़कर फरार हो गया।
पीड़ित युवती इसी सेक्टर में पीजी में रहती है और माडलिंग के साथ-साथ इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करती है। आरोपी ने खुद को फिल्म का प्रोड्यूसर बताकर युवती को झांसे में लिया था।
सेक्टर-3 थाना पुलिस ने सेक्टर-16 जनरल अस्पताल में युवती का मेडिकल होने के बाद आरोपी मोहाली निवासी
गगनदीप के खिलाफ दुराचार और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है।
सेक्टर-23 पीजी में रहने वाली मॉडल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान मोहाली निवासी गगनदीप से उसकी मुलाकात हुई थी।
गगनदीप ने फिल्म में रोल दिलाने के लिए एक अन्य प्रोड्यूशर से मिलाने के बारे में रविवार शाम करीब सात बजे फोन पर उससे बातचीत की और फारच्यूनर लेकर खुद सेक्टर-23 पहुंच गया।
सेक्टर-15 से उसने बीयर की चार बोतल खरीदी।
मॉडल का आरोप है कि गगनदीप ने उसे जबरन बीयर पिलाई और सेक्टर-10 से घूमाता हुआ सुखना लेक पर ले गया। वहां उसने गाड़ी को खाली पार्किंग में खड़ी कर उससे दुराचार किया।
शोर मचाने पर पिस्टल दिखाकर उसने जान से मारने की धमकी दी और फिर सेक्टर-32 से होते हुए सेक्टर-23 स्थित पीजी के बाहर छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद उसने अपने दोस्त को बुलाया और सेक्टर-3 थाने में पहुंचकर मोहाली निवासी गगनदीप के खिलाफ दुराचार और जान से मारने की धमकी की शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीयर में नशीला पदार्थ मिलाया गया था।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर मोहाली के युवक ने मॉडल से दुराचार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
– आशीष कपूर, डीएसपी