पेइचिंग।। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी सरहद पार कर भारतीय सीमा में 19 किलोमीटर अंदर घुसकर 21 दिनों तक जमी रही। चीनी सैनिक भारतीय सीमा से तब गए जब भारत ने अपने ही क्षेत्र के चुमार पोस्ट से बंकर नष्ट करने का फैसला लिया। हालांकि भारत की तरफ से कहा कि गया कि चुमार पोस्ट पर बंकर चीनी घुसपैठ के जवाब में बनाए गए थे।
इसी गतिरोध और तल्खी के बीच भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद चीन की यात्रा पर हैं। उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग ई से 3 घंटे की लंबी बातचीत की लेकिन उन्होंने यह नहीं पूछा कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ क्यों की थी। सलमान खुर्शीद ने कहा कि फिलहाल बाल के खाल निकालने की कोई वजह नहीं है। खुर्शीद चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद भारतीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपने चीनी विदेश मंत्री से हाल की घुसपैठ के बारे में पूछा। इस पर खुर्शीद ने जवाब दिया कि नहीं, हम इससे आगे बढ़ना चाहते हैं। हम इस पर विश्लेषण के लिए तैयार नहीं हैं। हमें पता है कि ऐसा हुआ था लेकिन क्यों हुआ था यह फिलहाल साफ नहीं है।
खुर्शीद ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद लंबे समय से है जो शांतिपूर्ण तरीके से हल होना चाहिए। दोनों देशों की इच्छा है कि सीमा विवाद का हल बातचीत और सूचनाओं के आदान-प्रदान से हो। सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि एक-दूसरे पर ऊंगली उठाने और दोषारोपण करने का कोई फायदा नहीं है। मैं मानता हूं कि इस समस्या को सुलझाना ज्यादा अहम था। जो हो चुका है।’