दुनिया भर में पंजाबी गायकी का डंका बजाने वाले प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस और दलेर मेहंदी रिश्तों की डोर में बंध गए।
बुधवार को होटल रेडिसन में हंस के बेटे नवराज और मेहंदी की बेटी अजीत कौर की सगाई हो गई।
नवराज और अजीत भी गायक हैं। दोनों ने बहुत कम वक्त में अपनी गायकी से खास मुकाम बना लिया है।
जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल, गुरदास मान के अलावा अजीत कौर के चाचा पॉप गायक मीका, गजल गायक गुलाम अली, पंजाबी लोक गायक सरदूल सिकंदर, पंजाबी फिल्म नायिका नीतू सिंह और अशोक मस्ती के अलावा फिल्म व गायकी से जुड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
इसके अलावा समारोह में हंस और मेहंदी परिवार के निकटवर्ती लोग भी शामिल हुए। नवराज हंस और अजीत कौर दोनों ही गायकी में लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।
नवराज हंस का गाया साडी लव स्टोरी फिल्म का गीत रब्बा केहड़ी गल दी सजा… गाना इन दिनों हर युवा की जुबां पर है।
वहीं अजीत कौर का गीत ‘मेरी शादी करा दे..’ भी हिट गानों की पंक्ति में शुमार है। मेहंदी परिवार मूल रूप से पटियाला रहने वाला है जबकि हंस का परिवार जालंधर से है।