नई दिल्ली। सफदरजंग इलाके में एक महिला ने अपने देवर और जेठ पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय रेखा (काल्पनिक नाम) अपने तीन बच्चों के साथ सफदरजंग एंक्लेव में रहती है। रेखा सफदरजंग अस्पताल में स्वीपर का काम करती है। रेखा का तलाक हो चुका है। रेखा के देवर व जेठ भी कुछ दूरी पर ही एक दूसरी कॉलोनी में रहते हैं।
महिला का आरोप है कि बीती रात वह अपने कमरे में मौजूद थी। इसी दौरान उसका देवर अपने बड़े भाई के साथ कमरे में आ गया। दोनों ने किसी बात को लेकर पहले उससे मारपीट की और फिर जब रेखा ने विरोध जताया तो दोनों ने उसके साथ रेप किया और फरार हो गये।
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। रेप की पुष्टि होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।