नई दिल्ली।। दिल्ली गैंगरेप के मुख्य आरोपी की मौत के हफ्तों बाद एक अन्य आरोपी की हालत गंभीर हो चली है। जेल में हमले के बाद से ही आरोपी गंभीर रूप से बीमार है। आरोपी के वकील ने बुधवार को कोर्ट को यह बताया।
एडवोकेट एपी सिंह ने बताया कि जेल में हमले के बाद से ही विनय शर्मा के सीने में चोट है, मंगलवार को उसे लोकनायक हॉस्पिटल ले जाया गया। सिंह ने दावा किया कि उनके मुवक्किल को खाने में जहर देने की कोशिश भी की गई।
एडवोकेट ने कहा, वह खून की उल्टिंया कर रहा था और उसे बहुत तेज बुखार था। विनय को सीने में दर्द भी है, वह बहुत ही नाजुक स्थिति में है। बेहद सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में विनय शर्मा (20) को अन्य कैदियों ने बुरी तरह पीटा था, जिसके बाद से उसके सीने में दर्द है।
एडवोकेट ने बताया, उल्टियां ‘स्लो पॉयजनिंग’ की वजह से हैं, जो उसे खाने में बीते कुछ हफ्तों से दी जा रही हैं। उसे महीने की शुरुआत से ही खाने में जहर मिलाकर दिया जा रहा है।
सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘उसे शुरुआत में जेल के अंदर ही क्लीनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, फिर उसे दूसरे अस्पताल भी ले जाया गया जहां उसकी हालत बेहद नाजुक है।
हालांकि अस्पताल प्रमुख ने मामले पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया से इनकार किया है और जेल प्रशासन का भी इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
सिंह ने बताया कि स्पेशल फास्ट-ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई कर रहे जज ने मंगलवार को विनय शर्मा की ‘मानवीय आधार’ पर दायर की गई जमानत अर्जी खारिज कर दी लेकिन परिवार को मुलाकात की अनुमति दी है।
विनय, अपनी गिरफ्तारी से पहले एक जिम में 4500 रुपए महीने की नौकरी करता था, उसने यह दावा किया है कि 16 दिसंबर 2012 की रात जिस वक्त गैंगरेप हुआ वह दो दोस्तों के साथ एक म्यूजिकल फंक्शन अटेंड कर रहा था।