डीयू में नहीं होंगे सप्लीमेंटरी एग्जाम
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2013 से वार्षिक प्रणाली में पढ़ने वाले छात्रों के सप्लीमेंटरी एग्जाम नहीं होंगे। डीयू प्रशासन ने सप्लीमेंटरी एग्जाम को समाप्त करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सेमेस्टर प्रणाली में पढ़ने वाले छात्रों पर यह नई व्यवस्था लागू नहीं होगी। वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत बीए, बीकॉम व बीएससी प्रोग्राम में सप्लीमेंटरी एग्जाम लिए जाते हैं। दिल्ली विवि ने सप्लीमेंटरी एग्जाम को खत्म करने संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। कोई भी छात्र फिर वह चाहे कॉलेज स्तर पर, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत या फिर नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड(एनसीवेब) के तहत अपनी पढ़ाई कर रहा हो, वह सप्लीमेंटरी एग्जाम नहीं दे सकेगा। डीयू प्रशासन की छात्रों को सलाह है कि वह इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी प्लॉनिंग करें।
डीटीयू: पीएचडी दाखिले के लिए एंट्रेंस आठ जून को
नई दिल्ली। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 18 मई तक है। डीटीयू के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर रुचिका मल्होत्रा के अनुसार, प्रबंधन ने दाखिला शेड्यूल तैयार कर लिया है। पीएचडी में दाखिला ऑफलाइन माध्यम से हो रहा है। छात्र डीटीयू की वेबसाइट से दाखिला आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद विश्वविद्यालय के पते पर भेजकर या स्वयं जमा कर सकते हैं। दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आठ जून को होगी, जबकि नौ और 10 जून को इंटरव्यू होगा। प्रो मल्होत्रा के अनुसार, पीएचडी प्रोग्राम में सौ सीटें है, जिसमें प्रति प्रोग्राम 5 से 6 छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा। डीटीयू में 19 विभागों में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले लेने के मौके उपलब्ध हैं।
जेएनयू : जैव प्रौद्योगिकी प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा 21 को
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी व एग्रीकल्चर में एमएससी और जैव प्रौद्योगिकी में बीटेक प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए 21 मई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीईटी के लिए देशभर के 51 शहरों में सेंटर बनाए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय सीईटी के रोल नंबर भी जल्द ही जारी करने जा रहा है। छात्र ऑनलाइन वेबसाइट से भी रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।
आईपीयू : हेरिटेज मैनेजमेंट कोर्स की एंट्रेंस का पाठ्यक्रम बदला
नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी ने मॉस्टर इन आर्कियोलोजी एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (एमएएचएम) और मॉस्टर इन कंजर्वेशन, प्रीजर्वेशन एंड हेरिटेज मैनेजमेंट (एमसीपीएचएम) प्रोग्राम में दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नियमों में बदलाव किया है। छात्रों को अब सीईटी में 15 फीसदी प्रश्न अंग्रेजी विषय, 30 गणित, 30 कंप्यूटर और 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान के पूछे जाएंगे, जिसमें आईटी व विज्ञान संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।