कर्नाटक विधान सभा में मिली बड़ी जीत से बेहद खुश और उत्साहित हुए वित्त मंत्री बुधवार को रिपोर्टर बन बैठे।
संसद भवन परिसर में उन्होंने एक अंग्रेजी टीवी चैनल के रिपोर्टर से माइक ले कर पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह से मुस्कुराते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल भी पूछे।
उन्होंने जसवंत के मुंह के सामने माइक ले जा कर पूछा नतीजे से आप कैसा महसूस कर रहे हैं, क्या इसका श्रेय आप कांग्रेस को नहीं देंगे? हालांकि इस दौरान जसवंत मुस्कुराते रहे और बाद में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को सज्जन व्यक्ति बता कर तारीफों के कसीदे पढ़े।
दरअसल बुधवार को संसद की जगह सभी नेताओं की दिलचस्पी कर्नाटक के चुनावी नतीजों में थी। सदन शुरू होने से पहले चूंकि चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके थे। इसलिए जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के नेता उत्साहित हो कर लॉबी में इधर उधर घूम रहे थे।
इसी दौरान पत्रकारों ने प्रतिक्रिया के लिए चिदंबरम को घेरा। काफी खुश नजर आ रहे चिदंबरम ने प्रतिक्रिया देने से पहले मीडियाकर्मियों से हंसी मजाक शुरू की।
उन्होंने कहा कि चूंकि वह नतीजे से बहुत खुश हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रिया अंग्रेजी की जगह मातृभाषा तमिल में देंगे। इसी हल्के फुल्के क्षणों में प्रतिक्रिया देने के लिए संसद भवन से बाहर आने के क्रम में अचानक उनका सामना जसवंत सिंह से हो गया।
इसके बाद वित्त मंत्री पास खड़े एक टीवी चैनल संवाददाता से माइक ले कर जसवंत से सामने पहुंचे और मंझे हुए रिपोर्टर की तरह चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया लेनी शुरू कर दी। बाद में उन्होंने कहा कि इस जीत को राजनीतिक दलों के लिए व्यापक संदेश करार दिया।
उन्होंने कहा कि जनता आरोपों-प्रत्यारोपों की गहराई में जा कर देखती है। इसलिए भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने वाली भाजपा को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही सत्ता से बाहर कर दिया।
इसके बाद जसवंत सिंह ने चिदंबरम को जीत की बधाई दी। नतीजे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुए उन्होंने कहा कि जनता शासन के लिए वोट करती है, अगर आप शासन बंद करेंगे तो जनता मतदान के जरिये आपको शासन से बाहर कर देगी।