श्रीसंत को फिक्सिंग के लिए तैयार करने में जीजू को लंबा समय लगा। पुलिस के अनुसार जीजू पिछले 12 साल से परछाई बनकर श्रीसंत के साथ रहता था।
लंबा समय बिताने के बाद जीजू जान गया था कि श्रीसंत की कमजोरी लड़कियां हैं। सूत्रों की मानें तो जीजू ने ही कई मॉडल से श्रीसंत की मुलाकात करवाई थी।
श्रीसंत का भरोसा जीतने के लिए अक्सर जीजू उसे कोई न कोई तोहफा भी देता था।
छह मई को फिक्सिंग की रकम से जीजू ने दो मोबाइल फोन खरीदकर श्रीसंत को दिए थे। एक फोन उसने अपनी एयर हॉस्टेस गर्लफ्रेंड को दिया था।
जिसे दिल्ली पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया। जबकि दूसरा फोन उसने एक मॉडल दोस्त को दिया था।
उस फोन को दिल्ली पुलिस की टीम बरामद करने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मॉडल से जीजू ने ही श्रीसंत की मुलाकात करवाई थी।
जीजू ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह काफी समय से श्रीसंत के साथ रह रहा था। कई बार उसने श्रीसंत के ड्राइवर की भी भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा कई क्रिकेट टूर्नामेंट में जीजू और श्रीसंत एक ही होटल में रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।