चुनावी रैली के दौरान गिरे इमरान, सिर में चोट
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान एक चुनावी रैली के दौरान स्टेज पर चढ़ते समय एक अस्थायी लिफ़्ट से गिर गए और घायल हो गए।
ये चुनावी रैली लाहौर में हो रही थी। ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया कि इमरान ख़ान को कितनी चोट आई है, लेकिन गिरने के कारण उन्हें सिर पर चोट लगी है।
इमरान ख़ान को उनके समर्थकों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार 11 मई को पाकिस्तान में संसदीय चुनाव होने हैं। इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
टीवी पर दिखाए जा रहे वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इमरान ख़ान मंच तक पहुंचने के लिए बनाए गए अस्थायी लिफ़्ट से क़रीब 15 फ़ीट की ऊंचाई से गिरे।
उनके साथ-साथ उनके कई समर्थक भी उन पर आ गिरे। बाद में उनके समर्थकों ने उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
शुरुआती इलाज के बाद इमरान ख़ान को लाहौर के शौकत खानम मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस अस्पताल को इमरान ख़ान ने ही बनवाया है।
तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के एक स्थानीय प्रवक्ता मालिक इश्तियाक़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इमरान ख़ान को सिर में चोट लगी है। लेकिन एक अन्य प्रवक्ता ने बताया कि इमरान को ज़्यादा चोट नहीं आई है।
चौधरी रिज़वान ने बताया, “इमरान ख़ान ठीक हैं। उन्हें शुरुआती इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जल्द ही वे चुनावी रैली में शामिल होंगे।”
इमरान की पूर्व पत्नी जेमाइमा ख़ान ने ट्विटर पर लिखा, “वे अस्पताल में हैं और होश में हैं।” इमरान के भतीजे हसन नियाज़ी ने भी ट्वीट किया है- इमरान ख़ान एंबुलेंस में कलीमा पढ़ रहे थे। वे ठीक हैं। उनके लिए दुआ कीजिए।
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ शौकत ख़ानम अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में इमरान ख़ान के समर्थक जमा हैं और इमरान ख़ान के लिए नारे लगा रहे हैं।
बीबीसी संवाददाता ओर्ला ग्वेरिन का कहना है कि शनिवार को होने वाले मतदान की तैयारी में इमरान ख़ान लगातार रैली कर रहे हैं। इस सप्ताह के शुरू में भी वे एक चुनावी मंच पर थोड़ी देर के लिए बेहोश होकर गिर पड़े थे।