जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरूवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी झूठे विज्ञापन निकालकर परीक्षा आयोजित करने का झांसा देता था और फॉर्म फीस के जरिए कमाई करता था।
आरोपी ने इसी तरह की चार हजार फर्जी नौकरियां निकाली थीं और उसके लिए 100 रुपए के फॉर्म भरवाए थे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और करीब बीस दिन पहले जयपुर में नौकरी के नाम पर ठगी करने आया हुआ था।
आरोपी ने एक मकान में कार्यालय खोला हुआ था। वहीं से वह ठगी का काम करता था।
कैसे हुआ भंडाभोड़
यह मामला तब सामने आया जब दिल्ली निवास संदीप व मध्य प्रदेश के जिला सतना निवासी सतीश कुमार गुप्ता ने धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
फॉर्म बेचकर की कमाई
पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर थाना इलाके की शंकर कॉलोनी में चलने वाली रॉयल एविएशन एकेडमी के संचालक अजय कुमार ने देशभर में रेडियो ऑफिसर के 4225 पदों के विज्ञापन जारी किया था।
इस विज्ञापन के मुताबिक ऑफीसर पद की परीक्षा भारत सरकार संचार मंत्रालय की ओर से आयोजित होना बताया गया था।
इस परीक्षा के फॉर्म के लिए 100-100 रुपए के डीडी मंगाए गए थे। इतना ही नहीं जयपुर में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सेंटर से मोबाइल नंबर के जरिए मैसेज भी भेजे गए थे।
फिर मांगे 500 रुपए
परीक्षा के दिन जब परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचे तो उन्होंने मामला गड़बड़ होने पर संचालक को फोन किया। तब संचालक ने उनसे 500 रुपए और रजिस्ट्रेशन फीस लेकर आने को कहा। इसके बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।