पहले विराट कोहली (99 रन) की धमाकेदार बैटिंग और फिर जयदेव उनादकत की शानदार बोलिंग (25 रन पर 5 विकेट) के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 रन से हरा दिया। कोहली की 99 रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 183 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।