कान फिल्म फेस्टिवल में हर कोई अपना जलवा दिखाने को बेकरार है, ऐसे में प्लेब्वॉय कवरगर्ल शर्लिन चोपड़ा कहा पीछे रहने वाली थी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी बोल्डनेस से चार चांद लगा दिए। शर्लिन ने रेड कारपेट पर काले रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी जिसमें शर्लिन बेहद हॉट नजर आ रही थी।
मॉडर्न ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ शर्लिन के आकर्षक लगने की एक खास वजह थी शर्लिन का हैवी नेकलेस। जो शर्लिन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था।
इतना ही नहीं, कान फेस्टिवल में रेड कारपेट की दूसरी अपीयरेंस में शर्लिन एकदम देसी अवतार में नजर आ रही थी। दूसरी बार शर्लिन ने डीप ब्लाज के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था, जिसमें शर्लिन ने गोल्डन कमरबंद (तगड़ी) पहनी हुई थी और बालों को एक साइड किया हुआ था।