नई दिल्ली।। ‘इससे कम दोगे तो MR (रेल मंत्री) नाराज हो जाएंगे।’ पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला ने रेलवे अधिकारी महेश कुमार को रेलवे बोर्ड मेंबर (इलेक्ट्रिकल) के मलाईदार पद पर प्रमोशन के लिए 10 करोड़ की सौदेबाजी करते हुए यह बात कही थी।
रेलवे घूसकांड की जांच कर रही सीबीआई ने सिंगला और महेश कुमार की बातचीत के टेप्स से बंसल के खिलाफ कई अहम सबूत हासिल किए हैं। पिछले दो महीनों के करीब 100 से 125 घंटों की बातचीत के टेप्स से सीबीआई को 5-6 ऐसे पॉइंट्स मिले हैं,जो बंसल को बड़ी मुश्किल में डाल सकते हैं।
रिकॉर्ड की गई बातचीत में बंसल का भांजा विजय सिंगला साफ-साफ कहता दिखता है कि बंसल को भी इस घूसकांड की जानकारी थी। गौरतलब है कि बंसल इस मामले में कह रहे हैं कि उनका भांजा ही यह सबकुछ कर रहा था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। टेप्स में सिंगला ‘MR’ का जिक्र करते हुए महेश कुमार को मनचाही पोस्टिंग का भरोसा दिलाता दिखता है।