मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अभिनेता शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल की लगी रोक जारी रखने पर अडिग है।
इस बीच, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और कांग्रेस पार्टी ने बॉलीवुड स्टार पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की है। राज ठाकरे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की कार्रवाई को बचकाना करार दिया है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि शाहरुख को दी गई सजा लोकतांत्रिक नहीं है।
ठाकरे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले साल वानखेड़े स्टेडियम में जो कुछ हुआ वह गलत था, लेकिन अब वह अध्याय खत्म हो चुका है और शाहरुख को स्टेडिम के भीतर जाने की इजाजत दी जानी चाहिए।
राज ने कहा कि शाहरुख कोई आतंकी नहीं है कि उन्हें स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश पर रोक लगाने जैसी बचकाना बातें खत्म होनी चाहिए और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर लगी रोक हटाई जानी चाहिए।
उधर, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत को मेल भेजकर शाहरुख पर लगी रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पिछली साल की घटना के लिए शाहरुख सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुके हैं। ऐसे में उन्हें स्टेडियम में प्रवेश से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।