दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अब अपने स्मार्ट यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू कर रही है। स्मार्ट कार्ड रखने वाले यात्री अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए भी अपने कार्ड को रिचार्ज करवा सकेंगे।
इस नई सुविधा की शुरुआत बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर मशीन लगाकर की जा रही है, जिसे भविष्य में आप पीसी पर बैठकर भी कर सकेंगे।
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह आज बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर टिकट रीडर-कम-एड वैल्यू मशीन का उद्घाटन करेंगे। लोगों ने करीब 70 लाख मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदे हुए हैं।
गौरतलब है कि स्मार्ट कार्ड खरीदने वाले यात्रियों को किराये में 10 फीसदी की छूट और टोकन की लाइन में नहीं लगने की आजादी मिलती है।
ऐसे रिचार्ज होंगे कार्ड
स्मार्ट कार्ड खरीदते समय यात्री को यह ऑप्शन देना होगा कि टॉपअप की सुविधा चाहिए या नहीं। उस कार्ड का नंबर सॉफ्टवेयर में फीड कर दिया जाएगा। एक निश्चित न्यूनतम राशि ग्राहक बताएगा कि इससे कम होने पर नया रिचार्ज उसके अकाउंट से कर दिया जाए। कितने का रिचार्ज करना है, यह ऑप्शन भी भरना होगा।
सामान्य जानकारी
कार्ड की सुरक्षा राशि———-50 रुपये
न्यूनतम रिचार्ज—————100 रुपये
अधिकतम रिचार्ज————-1000 रुपये
कार्ड रिटर्निंग चार्ज————-5 रुपये