
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कमी के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल दो-दो रुपये सस्ता होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, नई कीमतें 30 नवंबर से लागू हो सकती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में कमी आ चुकी है। एक नवंबर को पेट्रोल के दाम में 2.41 रुपये और डीजल के दाम में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत इस समय 64.25 रुपये प्रति लीटर है। अगस्त से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की जा चुकी है।