शायद आपको इस बात पर यकीन न हो कि टेक महारथी कंपनी ऐपल ने अपने सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन से पहले दो आइफोन के डिजाइन को तैयार कर लिया था। जॉब्स की मृत्यु अक्तूबर 2011 में हुई थी।
इस बात का खुलासा ऐपल के संपर्क अधिकारी माइकल फाउलकीस ने सैन फ्रांसिस्को में पिछले हफ्ते हुई एक मीटिंग के दौरान किया है।
फाउलकीस द्वारा यह जानकारी देने से साफ है कि आइफोन 4- एस और आइफोन 5 का डिजाइन स्टीव जॉब्स के निधन से पहले ही तैयार हो गया था।
आइफोन 5 को 21 सितंबर 2012 और आइफोन 4-एस को जॉब्स की मृत्यु के कुछ दिन बाद 14 अक्तूबर 2011 को लांच किया गया था।
आइफोन 4-एस में दिए गए सीरी वॉयस कंट्रोल फीचर का जिक्र भी जॉब्स की बायोग्राफी के एक पैरा में किया जा चुका है।
फाउलकीस द्वारा किए गए खुलासे से लोगों को यह आश्चर्य है कि कंपनी ने डिजाइन को दो साल तक पाइपलाइन में रखा।
इसी तरह ब्लैकबेरी ने भी कुछ दिन पहले लांच किए गए Z10 और Q10 फोन के लिए दो साल पहले ही प्लानिंग की थी।