नई दिल्ली। टीम इंडिया के सितारे विराट कोहली के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें साल 2012 के अर्जुन अवार्ड के लिए मनोनीत किया है। इसके अलावा पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ध्यानचंद अवार्ड के लिए मनोनीत किया गया है।
टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक 98 वनडे मुकाबलों में 4054 रन बनाए हैं, जिनमें 22 अर्धशतक और 13 शतक शामिल हैं। इसके अलावा 18 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 1175 रन बनाए हैं, जिनमें उनके नाम 6 अर्धशतक और 4 शतक हैं।
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान हैं और आईपीएल इतिहास में दो हजार रन पूरे कर चुके हैं।