बेंगलूर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 6 के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने मुंबई इंडियंस पर 2 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। बेंगलूर द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने जब मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग और मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर एकसाथ क्रीज पर उतरे तो सभी को आतिशी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पहली बार एक साथ पारी का आगाज करने उतरे इन दोनों दिग्गजों ने काफी धीमी शुरुआत की, लेकिन जब सचिन तेंदुलकर लय में आने लगे तो कप्तान रिकी पोंटिंग ही उनके लिए काल बन गए। मैच के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर तेंदुलकर ने शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेलकर तेजी से एक रन चुराने की कोशिश की और क्रीज से बाहर निकल गए। दूसरी छोर पर खड़े रिकी पोंटिंग तैयार ही नहीं थे। सचिन के दौड़ने के बाद हड़बड़ाहट में पहले वे भी रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन फिर उन्होंने सचिन को वापस जाने का इशारा कर दिया। तबतक काफी देर हो चुकी थी।
बेंगलूर के विकेटकीपर अरुण कार्तिक ने फूर्ति से उन्हें रनआउट कर दिया। पोंटिंग सचिन के साथ लंबे समय तक तालमेल बैठाने में कामयाब नहीं रह सके। उनके साथ खेलने वाले यह अच्छी तरह जानते हैं कि सचिन विकेटों के बीच काफी तेज दौड़ते हैं। इसलिए दूसरी छोर पर बल्लेबाज को हमेशा तैयार रहना पड़ता है, लेकिन शायद पोंटिंग इस बात से अनजान थे। हालांकि दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जरूर जोड़े, लेकिन ये दोनों दिग्गज लंबे समय तक तालमेल बैठाने में कामयाब नहीं रह सके। तेंदुलकर ने 19 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए।