अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल सार्वजनिक रूप से कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड पार्टियों और अवार्ड समारोह से किनारा कर लिया है।
दरअसल, यह उनकी सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। जल्द ही उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें फिल्मों की रिलीज तक मीडिया से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है। इसे बॉलीवुड में इमेज मैनेजमेंट कहा जाता है।
हालांकि उनके करीबी इसे किसी रणनीति का हिस्सा नहीं बल्कि सोनाक्षी का शूटिंग में व्यस्त होना बता रहे हैं। उनके एक दोस्त ने बताया, ‘सोना कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। थुपाकी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2, रैंबो राजकुमार और बुलेट राजा की शूटिंग के लिए उन्हें लगातार एक जगह से दूसरी जगह आना जाना पड़ रहा है। इस वजह से वह परिवार के साथ भी समय नहीं बिता पा रही हैं।’
सोनाक्षी की फिल्म ‘लुटेरे’ आगामी जुलाई और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई-2’ अगस्त में रिलीज होगी। तब तक अगर सोनाक्षी मीडिया से दूरी बना रखेंगी तो प्रशंसकों का मायूस होना लाजमी है।