राजनीति

मोदी पर घमासान, JDU पूछ सकता है PM कैंडिडेट का नाम!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने में तो अभी करीब एक साल बाकी है, लेकिन इस एनडीए में पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। बीजेपी में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की संभावित पीएम उम्मीदवारी पर उसके सहयोगी सवाल उठा रहे हैं। आलम ये है कि अब जनता दल यूनाइटेड, बीजेपी को एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने के लिए कह सकता है।

 सूत्रों के मुताबिक इस शनिवार और रविवार को दिल्ली में होने वाली जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर फैसला किया जा सकता है कि पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को ये साफ-साफ बता दे कि वो एनडीए में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर संशय की स्थिति में नहीं बने रहना चाहती। इसलिए वो चाहेगी कि बीजेपी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की पहले ही घोषणा कर दे।

 साथ ही साथ पार्टी ये भी साफ करेगी कि वो सांप्रदायिक छवि वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी। जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि पार्टी नहीं चाहती कि आखिरी वक्त में एनडीए अचानक उम्मीदवार की घोषणा करे। जेडीयू चाहता है कि बीजेपी बगैर देरी किए पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करे।

पार्टी चाहती है जिस तरह लाल कृष्ण आडवाणी को 2009 लोकसभा चुनाव से काफी पहले साल 2007 में ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया था, ठीक उसी तरह इस बार भी बीजेपी पहले ही उम्मीदवार की घोषणा करे। आपको बता दें कि नीतीश कुमार सहित जेडीयू के कई नेता कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि अगर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया तो गठबंधन मुश्किल में पड़ जाएगा।

  वहीं जेडीयू नेता अली अनवर का कहना है कि हम लोग बीजेपी के अंदरूनी मामले में दखल नहीं देते हैं। हमारी कौंसिल की जो मीटिंग हो रही है उसमें देश के मौजूदा हालात पर चर्चा तो होगी। सभी लोग मिलकर काम करेंगे और हमारे शीर्ष नेता ही तय करेंगे। असल में हम तो जनता की राय पर चलेंगे। जनता को मौका मिलना चाहिए, कौन आदमी सबको साथ लेकर आगे चल सकता है यह तो जनता ही तय करेगी।

 उधऱ, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि अभी कोई जल्दबाज़ी नहीं है। अभी तो किसी ने भी अपना पार्टी का नेता तय नहीं किया है। ऐसे में इतनी घबराहट और जल्दबाजी नहीं होनी चहिए। जब भी फैसला होगा तो एनडीए में बैठकर ही होगा। बीजेपी जो भी फैसला लेगी वो एनडीए भी लेगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button