देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी स्लोडाउन के मौजूदा दौर में अपना ऑल न्यू प्रीमियम वैगनआर स्टिंगरे लॉन्च कर रही है। स्मॉल कार सेगमेंट की इस ऑल न्यू कार की कीमत मौजूदा वैगनआर के दाम से ज्यादा रखी जाएगी। वैगनआर के नए स्टिंगरे वेरिएंट को पिछले साल जापान में लॉन्च किया गया था। इसके इंडियन वेरिएंट में कई इंप्रूवमेंट किए गए हैं।
मारुति सुजुकी की कामयाब कारों में एक वैगनआर की सेल्स हर महीने लगभग 12,000 यूनिट है। कंपनी वैगनआर सीरीज में आने वाली इस नई कार के इंडिया में बिकनेवाले टॉप 3 मॉडल में शुमार होने की उम्मीद कर रही है। कुछ साल पहले तक यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। हालांकि, फाइनैंशल इयर 2013 में यह फिसलकर चौथे पायदान पर चली गई।
पहली बार फरवरी 2007 में दुनिया के सामने आई स्टिंगरे वैगनआर का सुपीरियर वर्जन है। इसकी शेप स्टैंडर्ड वैगनआर जैसी हो सकती है, लेकिन इसमें हेडलैंप पतले और गहरे हो सकते हैं। इसके इंटीरियर को अलग कलर कंट्रास्ट से बदला जाएगा और इंटीग्रेटेड गीयर स्टिक फ्लोर के बजाय डैशबोर्ड पर हो सकती है।