चेन्नई। अगर किसी टीम का स्कोर पहली गेंद पर ही 10 रन हो जाए और सभी रन अतिरिक्त में मिले हों तो कितने आश्चर्य की बात है, लेकिन ऐसा वाकया हुआ है। रविवार को आईपीएल 6 के 38वें मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ ऐसा ही हुआ। 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता का स्कोर पहली गेंद पर 10 रन था और सभी रन अतिरिक्त में ही मिले थे।
दरअसल, पूरा वाकया कुछ इस तरह घटा। गेंदबाजी का जिम्मा डिर्क नैन्स ने संभाला था और स्ट्राइक पर मनविंदर बिसला थे। नैन्स ने पहली गेंद लेग साइड के बाहर फेंकी, जिसे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद सीमारेखा के बाहर 4 रनों के लिए गई। कोलकाता का स्कोर बिना किसी गेंद के 5 रन हो गया।
नैन्स ने ठीक अगली गेंद नो बॉल कर दी, जिसके एवज में कोलकाता को 1 और अतिरिक्त रन मिला। अब कोलकाता का स्कोर बिना किसी गेंद के 6 रन हो गया।
नैन्स ने अगली गेंद सही फेंकी, लेकिन ऑफ स्टंप को छूती हुई सीमारेखा के बाहर बाई में अतिरिक्त 4 रनों के लिए गई और बल्लेबाज मनविंदर बिसला आउट भी नहीं हुए, क्योंकि वह फ्री हिट गेंद थी। इस तरह कोलकाता को एक गेंद में 10 रन मिले और सभी रन अतिरिक्त थे।
बिसला ने इस मुकाबले में शानदार 92 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके और कोलकाता को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।