बोस्टन में बम बलास्ट, टेक्सास के फर्टिलाइजर प्लांट में धमाकों के बाद अब अमेरिका में कैंब्रिज के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) और वॉटरटाउन में शूटआउट हुआ है। इस शूटआउट में एक पुलिसवाले की मौत हुई है। पुलिस और एफबीआई मामले की जांच कर रही हैं।
इस बीच, बोस्टन और टेक्सास में हुए धमाकों की जांच में भी कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। बोस्टन ब्लास्ट के सिलसिले में एक संदिग्ध को पकड़ा जरूर गया है), लेकिन अभी उससे कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। बताया जाता है कि बोस्टन मैराथन में धमाका करने वाले दो संदिग्धों में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का नाम सुनील त्रिपाठी है। ये नाम आधिकारिक रूप से नहीं बताया जा रहा है, लेकिन कहा जा रहा है कि स्कैनर के जरिए यही नाम सामने आया है।
अमेरिका के टेक्सास प्रांत स्थित वैको शहर में बुधवार रात भयानक विस्फोट के बाद की तस्वीरें और भी भयानक हैं। जिस प्लांट में आग लगी थी, आज वहां सिर्फ और सिर्फ तबाही का मंजर फैला हुआ है। पूरा एक शहर इस आग की चपेट में आ गया। रेल की लाइनें उखड़ गईं। स्कूल और अस्पताल उजड़ गए। लेकिन इस आग से लोगों के जज्बे नहीं जले। (देखें धमाके की तस्वीरें) हादसे के बाद मदद के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। 160 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 38 की हालत गंभीर है। हालांकि, स्थानीय मीडिया 70 से अधिक लोगों की मौत का दावा कर रहा है। इनमें से कई के मलबे में दबे होने की आशंका है।