वॉशिंगटन।। सोशल नेटवर्किंग साइट पर एंम्पलॉयी अपने बॉस से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। एक नए सर्वे के मुताबिक करीब 81 फीसदी लोग फेसबुक पर अपने बॉस को जोड़ना नहीं चाहते।
यह सर्वे दो वेबसाइट ने 722 लोगों पर किया। इसमें 81 फीसदी लोगों ने कहा कि खुद को फेसबुक पर अपने बॉस के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। सोडा हेड और यूटेलफाउंड साइट द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 25 से 34 उम्र के लोग अपने बॉस के साथ जुड़ने पर सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं। हालांकि बॉस को जोड़ने के बाद उन्हें दोस्तों की सूची से न हटाने को लेकर सभी एकमत रहे।
लोग इस बात को लेकर दुविधा में थे कि कब सहयोगियों को साइट पर अपना दोस्त बनाया जाए। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ साइट पर जुड़ना चाहिए, तो 55 फीसदी लोगों ने हां और 45 फीसदी ने नहीं।