main newsएनसीआरदिल्ली

बजट 2014-कार, मोबाइल, फ्रिज, टीवी होगा सस्ता, IT में राहत नहीं

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश कर दिया है। उन्होंने प्रत्यक्ष करों की दरों में कोई बदलाव नहीं ‌किया है। वही अप्रत्यक्ष करों में बदलवा के चलते उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है।

इससे मध्यम आय वर्ग के लोगों को ही राहत मिलेगी। उत्पाद शुल्क में कटौती से छोटी कारें, एसयूवी कारें, स्कूटर, मोटर साइकिल, साबुन, फ्रिज, टीवी और देश में बनने वाले मोबाइल फोन सस्ते हो जाएंगे।

छोटी कारों और मोटरसाइकिल पर एक्साइज ड्यूटी 12 से घटाकर 8 फीसदी कर दी गई है। एसयूवी पर एक्साइज ड्यूटी 30 फीसदी से घटकर 24 फीसदी हो गई है। बड़ी और मिड सेगमेंट कारों पर 20 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगेगी।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र को भी राहत देते हुए एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाकर 6 पर्सेंट की गई है। चिदंबरम ने एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा करते हुए कहा कि आने वाली सरकार चाहे तो नियमित बजट में इसकी समीक्षा कर सकती है। बजट में चावल भंडारण और ब्लड बैंक को सर्विस टैक्स से राहत दी गई है।

एक रैंक, एक पेंशनः चिदंबरम ने सेना में लंबे समय से चली आ रही एक रैंक, एक पेंशन की मांग को मंजूर किया। इस साल से एक रैंक, एक पेंशन की योजना लागू की गई है। इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान। इससे सेना के करीब 30 लाख लोगों को फायदा होगा।

एजुकेशन लोन पर टैक्स छूटः बजट में एजुकेशन लोन पर टैक्स छूट दी गई है। इससे करीब 9 लाख छात्रों को फायदा होगा।

आधार से सशक्तिकरणः बजट पेश करते हुए चिदंबरम ने उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई कैश ट्रासफर योजना और आधार के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि आधार सशक्तिकरण का एक कारगर साधन है, जिसकी जरूरत सबसे ज्यादा वंचितों को है। 3370 करोड़ रुपये की राशि 2.1 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को ट्रांसफर की गई है। 57 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं।

आर्थिक संकट का असर भारत पर भीः चिदंबरम ने कहा कि दुनिया के आर्थिक संकट से भारत भी अछूता नहीं रहा है। चीन, यूरोप समेत कई देशों की विकास दर घटी है। समूचा यूरो जोन 0.2 पर्सेंट की विकास दर से गुजर रहा है। चीन की विकास दर भी घटी है। हम भी इससे प्रभावित हुए हैं।

सेना का बजट बढ़ाः चिदंबरम ने रक्षा क्षेत्र के बजट में 10% की बढ़ोतरी की है। इस साल 2.24 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा रेलवे को 29 हजार करोड़ रुपये, 1 लाख 15 हजार करोड़ की खाद्य सब्सिडी और 65 हजार करोड़ फ्यूल सब्सिडी मंजूर की गई है।

भाषण के दौरान हंगामाः चिदंबरम को अपने बजट भाषण के शुरुआत में तेलंगाना को लेकर जारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके कारण वह कुछ देर तक भाषण नहीं दे पाए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शोर-शराबा कर रहे सदस्यों को समझाती नजर आईं। वह सदस्यों से गुहार लगाती रहीं कि अगर आपको कोई दिक्कत है तो बाद में मेरे चेंबर में आकर बात कीजिएगा। आक्रोशित सदस्य इसके बाद भी बजट से पहले जीरो आवर की मांग करते रहे। कुछ देर पार सदस्य शांत हुए और चिदंबरम ने अपना बजट भाषण शुरू किया।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button