नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र [एनसीआर] में बुधवार से अमूल दूध दो रुपये लीटर महंगा हो जाएगा। अमूल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
गौरतलब है कि एनसीआर में प्रतिदिन 115 लाख लीटर से अधिक दूध की खपत होती है। इससे पहले दिल्ली- एनसीआर में अमूल ताजा [टोंड] दूध के दाम 29 से बढ़कर 30 रुपये प्रति लीटर हो गए थे और अमूल गोल्ड या फुल क्रीम दूध के दाम 38 रुपये की बजाय 40 रुपये लीटर हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि गर्मियों की वजह से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।