लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक डेनेस का कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। वह 72 साल के थे। डेनेस स्कॉटलैंड के अकेले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड की अगुआई की। उन्होंने 1969 से 1975 के बीच 28 टेस्ट मैच खेले जिनमें से 19 में वह कप्तान रहे। उन्होंने 12 वनडे भी खेले और बाद में आइसीसी के मैच रेफरी भी रहे।
प्रथम श्रेणी मुकाबलों में डेनेस ने केंट और एसेक्स की तरफ से खेले, जिसमें उन्होंने 25000 से भी अधिक रन बनाए।