दिल्ली गैंगरेप मामले में तिहाड़ में बंद आरोपी विनय शर्मा की कैदियों ने इतनी पिटाई की कि उसका हाथ टूट गया.
शुक्रवार को दिल्ली की साकेत के फास्ट ट्रैक कोर्ट में विनय शर्मा के दाहिने हाथ पर पट्टी बांधे हुए देखा गया. सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद आरोपी विनय शर्मा गुरुवार को बाकी कैदियों के गुस्से का निशाना बन गया.
विनय की पिटाई की गई और उसका हाथ तोड़ दिया गया.
डरा हुआ था आरोपी विनय
सूत्रों के मुताबिक, अपने वकील एपी सिंह के साथ अदालत पहुंचे आरोपी विनय के चेहरे पर खौफ साफ दिख रहा था. जज के सामने उसने कहा-‘मुझे यही मरवा दो पर तिहाड़ जेल मत भेजो. वहां बहुत डर लगता है. मैं कोर्ट की बिल्डिंग से कूद जाऊंगा पर जेल नहीं जाऊंगा’
इस पूरे मामले में जज योगेश खन्ना ने जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है.
विनय ने बताया कि कुछ कैदी उसके पास आए और पूछा कि वह किस हाथ से परीक्षा देगा. बताने पर कैदियों ने उसके दाहिने हाथ की हड्डी तोड़ डाली. उसकी जान को खतरा है. लिहाजा, उसे रोहिणी जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए.
इस पर अदालत ने एक बार फिर जेल प्रशासन को गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता करने के आदेश दिए.
गौरतलब है कि घटना के समय वह अपनी परीक्षा के लिए पढ़ रहा था. विनय को भारतीय वायुसेना की प्रवेश परीक्षा देनी थी.
मृत आरोपी राम सिंह ने भी की थी शिकायत
इससे पूर्व, गैंगरेप के इन आरोपियों के साथ कैदी मारपीट कर चुके है. इस मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह ने कुछ दिनों पहले अपने बैरक में फांसी लगाकर जान दे दी थी.
उसने भी साथी कैदियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.
कुछ दिन पहले एक अन्य आरोपी अक्षय ठाकुर ने भी एक जेलकर्मी पर आरोप लगाया था कि वह उसे फांसी पर लटका कर मार देने की धमकी देता है.