main newsदुनिया

टेंशन में दुनिया, पर जश्न के मूड में नॉर्थ कोरिया

वॉशिंगटन/सोल।। तमाम दावों-प्रतिदावों के बीच अमेरिका ने अंतत: मान ही लिया है कि नॉर्थ कोरिया के पास न्यूक्लियर-आर्म्ड बलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है। हालांकि, अमेरिका ने साथ ही यह भी कहा है कि इनके हथियार भरोसेमंद नहीं हैं। पेंटागन के इस दावे को आम अमेरिकी भी सही मान रहा है। इस बीच न्यूक्लियर वॉर की धमकी देकर पूरी दुनिया में तनाव का माहौल पैदा करने वाला नॉर्थ कोरिया जश्न के माहौल में डूबा है। 15 अप्रैल को देश के संस्थापक किम उल-सुंग के जन्मदिन के सालाना आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि नॉर्थ उसी दिन अपनी न्यूक्लियर मिसाइल को लॉन्च कर सकता है। उधर, खतरे के मद्देनजर साउथ कोरिया पूरी तरह अलर्ट है। वहीं साउथ कोरिया में हवा में ऐटमी मिसाइलों को नष्ट कर देने वाली पैट्रियॉट मिसाइलें तैनात कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव डॉउग लैंबोर्न ने डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी(डीआईए) से नॉर्थ कोरिया के बारे में न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम को लेकर सवाल किए थे। इसके बाद डीआईए ने अपनी रिसर्च के आधार पर कहा कि नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर वेपन को बलिस्टिक मिसाइल से भेजने की क्षमता तो रखता है लेकिन उसके हथियारों की विश्वसनियता बेहद कम है। पेंटागन के इस आकलन का यूएस में सिविलियन समर्थन हासिल है

वहीं दूसरी तरफ न्यूक्लियर वॉर की धमकी देकर पूरी दुनिया में तनाव का माहौल पैदा करने वाला नॉर्थ कोरिया जश्न के माहौल में डूबा है। 15 अप्रैल को देश के संस्थापक किम उल-सुंग के जन्मदिन के सालाना आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। माना जा रहा है कि नॉर्थ उसी दिन अपनी न्यूक्लियर मिसाइल को लॉन्च कर सकता है।

जश्न का माहौल और 15 अप्रैल
नॉर्थ कोरिया ने हालांकि अभी तक रॉकेट लॉन्च की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि वह 15 अप्रैल को ऐसा कर सकता है। देश में 15 अप्रैल की तैयारियों का काम जोर-शोर से चल रहा है। इसके अलावा गुरुवार को देश के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के सत्ता संभालने के एक साल पूरे होने के मौके पर मीडिया में जमकर प्रचार किया गया। मीडिया ने उन्हें देश का अभी तक का सबसे बड़ा सोशलिस्ट लीडर बताया।

दुनिया को चकमा दे रहा है नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया मिसाइल लॉन्च को लेकर दुनिया को लगातार चकमा दे रहा है। यह कहना है साउथ कोरिया का। साउथ ने अपने खुफिया जानकारियों के हवाले से कहा कि नॉर्थ अपने मिसाइलों को इधर से उधर स्थानांतरित कर रहा है जिसका मकसद दुनिया को भ्रम की स्थिति में रखना है।

अमेरिका तैयार, कड़ा दिया मेसेज
अमेरिका का कहना है कि नॉर्थ कोरिया की तरफ से मिलने वाले किसी भी खतरे का मुकाबला करने की उसकी योजना तैयार है। अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने गुरुवार को कहा, ‘नॉर्थ कोरिया खतरे के निशान के बिल्कुल पास पहुंच रहा है। अगर नॉर्थ हमारे खिलाफ किसी भी तरह का कदम उठाता है तो हम उससे निपटने को तैयार हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है जिसके बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button