जी टीवी के रियलिटी कार्यक्रम ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ की मेजबानी कर रही छोटे पर्दे की कलाकार रागिनी खन्ना अब जल्द ही एक नए अवतार में दिखने वाली हैं।
जी हां, रागिनी फिल्म ‘तलाश’ फिल्म के गीत ‘मुस्काने झूठी हैं…’ की धुन पर थिरकती नजर आएँगी। अभी हाल ही में उन्होंने इस डांस नंबर की शूटिंग पूरी की है।
रागिनी जी टी पर प्रसारित धारवाहिक ‘बदलते रिश्तों की दास्तां’ में ये डांस नंबर पेश करेंगी।
इंडिया फोरम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रागिनी ने हाल ही में इस डांस नंबर की शूटिंग पूरी की है। ऐसा माना जा रहा है कि ये एपीसोड इसी बुधवार को दिखाया जा सकता है।
रागिनी काफी समय बाद फिर से धारावाहिक में वापसी कर खुश हैं। रागिनी ने धारावाहिक के सेट पर कहा, “मैं पूरे एक साल बाद किसी टीवी धारावाहिक के लिए शूटिंग कर रही हूं और एक साथ कई तरह की भावनाएं मेरे मन में आ रही हैं। लेकिन मैं काफी खुश हूं क्योंकि ‘ससुराल गेंदा फूल’ की टीम के साथ काम कर रही हूं।”
रागिनी स्टार-प्लस के धारावाहिक ‘ससुराल गेंदा फूल’ से चर्चा में आई थीं और अब वही टीम जी टीवी के धारावाहिक ‘बदलते रिश्तों की दासतां’ में काम कर रही है।
पिछले दिनों ‘झलक दिखला जा’ की मेजबानी करने वाली रागिनी ने कहा, “मुझे टीम के साथ बिताए हुए पल याद आते थे।”
बताते चलें कि रागिनी खन्ना बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं।