पाकिस्तान के जिन्ना अस्पताल में भर्ती सरबजीत के जीवित रहने की आशा अब खत्म हो चली है क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने सरबजीत को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है।
सरबजीत के परिजनों ने बताया कि सरबजीत को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है। यानि सरबजीत की दिमागी रूप से मौत हो चुकी है।
जिन्ना अस्पताल के डॉक्टरों ने सरबजीत के परिवार से वेंटिलेटर हटाने की इजाजत मांगी है। हालांकि परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी है।
इस बीच सरबजीत की बहन दलबीर कौर भारत लौट रही हैं। बताया जा रहा है कि सरबजीत की छोटी बेटी की तबियत अचानक खराब हो गई है।
उल्लेखनीय है कि सरबजीत पर शुक्रवार को लाहौर की कोट लखपत जेल में हमला हुआ था, जिसके बाद से वह जिन्ना अस्पताल में भर्ती हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 1990 में हुए बम हमलों में सरबजीत को दोषी ठहराया गया था, जिसमें 14 व्यक्ति मारे गए थे। सरबजीत के परिवार का कहना है कि वह गलत पहचान का शिकार बने हैं।